January 2025

Chankaya
We can gather quite a few biographical details about Viśākhadatta from the prastāvanā of his play Mudrārākṣasa; he was the grandson of Vaṭeśvara-datta and the son of Bhāskara-datta (or Pṛthu). However, it is quite difficult to ascertain who these men were and where they lived; it is also challenging to arrive at a fair estimate of the period in which they existed. The bharata-vākya of the play reads –   vārāhīm-...
होयसल विष्णुवर्धन क्षात्र परम्परा के अन्य शिखर होयसल सम्राट बिट्टीदेव अर्थात विष्णुवर्धन हुए हैं। उसने अपने साम्राज्य को तिरुचिरापल्ली से कृष्णा नदी तक विस्तारित किया था। उसने अनेक युद्ध जीते थे। उसने अनेक शिव, विष्णु तथा जैन मंदिरों का निर्माण करवाया था। बेलूर-हळेबीडु का आश्चर्य जनक अत्यंत मोहक स्थापत्य तथा शिल्पकला से युक्त मंदिर का निर्माण उसी के प्रोत्साहन का प्रतिफल है। कुछ लोगों के मत में वह ‘श्रीवैष्णव’ बना गया था किंतु यह तथ्यात्मक रूप...